श्री राम सेवक कलाकार नकुल सैनी, भगवान् श्री राम के चरण पादुका, श्री राम जनम भूमि अयोध्या से लेकर 31 मार्च 2023 को फरीदाबाद आ रहे है, आप सभी से विनती है प्रार्थना करें और साथ दे की श्री राम चरण पादुका को इस नाले से ना गुजरना पड़े। फरीदाबाद हरियाणा स्थित संकट मोचन श्री
श्री राम सेवक कलाकार नकुल सैनी, भगवान् श्री राम के चरण पादुका, श्री राम जनम भूमि अयोध्या से लेकर 31 मार्च 2023 को फरीदाबाद आ रहे है, आप सभी से विनती है प्रार्थना करें और साथ दे की श्री राम चरण पादुका को इस नाले से ना गुजरना पड़े।
फरीदाबाद हरियाणा स्थित संकट मोचन श्री बालाजी मंदिर अपने स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में 1 अप्रैल 2023 से 10 अप्रैल 2023 तक श्री राम कथा का आयोजन कर रहा है। साथ ही श्री राम कथा का संगीतमय नाट्ये प्रस्तुति दिल्ली थिएटर कलाकारों द्वारा ,की जाएगी। उसका सीधा प्रसारण बालाजी मंदिर के यूट्यूब चैनल पर किया जायेगा
मंदिर मार्ग की हालत इस कदर ख़राब है मानो आपको नाले में से गुजर कर जाना पड़ता है आप तस्वीरो में देख सकते है, इस को साफ़ कराने के अनेक असफल प्रयास किये जा चुके है
इस बार नकुल एक अनोखे अंदाज़ में प्रयास कर रहे है
उनका कहना है की जहां बुनियादी स्वच्छता आज 2023 में भी ना पहुँच पाई हो, उसे पाताल लोक या नरक लोक क्यों ना समझा जाएं ?
इंसानियत को तार तार करती यहाँ की व्यवस्था, विश्व के विशालतम प्रजातंत्र के केंद्र, राष्ट्रपति भवन से मात्र 39 किलोमीटर दूर का नज़ारा हर एक ज़िम्मेदार नागरिक को शर्म से डूब कर मरने को मजबूर करदेगा।
मोटरसाइकिल पर अकेले यात्रा कर जनता से अनुरोध कर रहे है की इसे साफ़ और स्वच्छ करने के लिए भगवान् से प्रार्थना करें,
इंसान तो इसे साफ़ करने में असमर्थ रहा शायद अब भगवान् ही कुछ कर सके।
यह यात्रा पांडुपोल हनुमान मंदिर अलवर से आरम्भ होकर मेहंदीपुर बालाजी, मथुरा, वृन्दावन, हनुमान सेतु और मनकामेश्वर (लखनऊ), प्रयागराज, बनारस, गया जी, बोधगया, गोरखपुर, अयोध्या, कैची धाम, हरिद्वार, ऋषिकेश होते हुए फ़रीदाबाद मंदिर पहुचेगी।
उनका प्रयास रहेगा नेपाल स्थित माँ जानकी मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर और शालिग्राम, कलि गण्डकी नदी के समक्ष भी प्रार्थना करने का यदि भारत नेपाल बॉर्डर पर उन्हें जाने की आज्ञा मिल पाए
इस यात्रा से ॐ रिट्रीट सेंटर का आगाज़ हो रहा है, यह एक ख्याल है समाज को जीने लायक बेहतर बनाने का, आप सबका स्वागत है
https://www.youtube.com/watch?v=GW6o6lHTaNg